निर्मल चौधरी ने थामा NSUI का हाथ,NSUI में आने के बाद सचिन पायलट ने क्या कहा ?

निर्मल चौधरी ने थामा NSUI का हाथ,NSUI में आने के बाद सचिन पायलट ने क्या कहा ?

निर्मल चौधरी ने थामा NSUI का हाथ, सचिन पायलट ने क्या कहा ? राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कराई जॉइन 

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने आज कांग्रेस का अग्रिम संघठन NSUI को जॉइन किया । 

निर्मल चौधरी ने थामा NSUI का हाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कराई जॉइन. जहाँ प्रदेश ही नही देश के बड़े बड़े नेताओं का भाजपा में जाने का ताता बना हुआ है वही निर्मल चौधरी ने NSUI जॉइन कर सबको चौका दिया । निर्मल चौधरी 2022 में राजस्थान विश्वविद्यालय में निर्दलीय छात्र संघ चुनाव लड़ अध्यक्ष बने थे , अपनी बेबाक छवि के लिए प्रदेश ही नही देश भर में निर्मल चौधरी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं । 


सोशल मीडिया में दबंग छात्र नेता की छवि वाले निर्मल चौधरी ने आज जयपुर में NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की अध्यक्षता में आज NSUI जॉइन की । 

निर्मल चौधरी ने NSUI जॉइन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैने राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष रहते हुए किसानों और जवानों के बच्चों का ही नेतृत्व किया है ओर उन्ही लोगों के लिए काम करता था। NSUI भी किसानों ओर जवानों के लिए काम करना चाहती हैं ओर मैं भी अपना धर्म किसानों और जवानों की मजबूती के लिए काम करना मानता हूं 

इसके बाद कांग्रेस और NSUI के बड़े बड़े नेताओं ने निर्मल चौधरी को शुभकामनाएं दी 

सचिन पायलट ने भी दी निर्मल चौधरी को शुभकामनाएं 

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे श्री निर्मल चौधरी जी को NSUI की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि NSUI परिवार के सदस्य के रूप में आप सदैव छात्रों के अधिकारों की आवाज को बुलंद करेंगे। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।