IND vs SA सीरीज के लिए नए कप्तान का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे ओर 2 टेस्ट मैचों में सीरीज भी खेली जानी है। इन तीनों सीरीज के लिए टीम इंडिया पहले ही अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है। अब साउथ अफ्रीका ने भी इन सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वनडे सीरीज के लिए टेम्पा बावुमा की जगह एक स्टार बल्लेबाज को कप्तान बनाया गया है
साउथ अफ्रीका ने कप्तान तेम्बा बावुमा और कैगिसो रबाडा को टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया है। ये दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में साउथ अफ्रीका ने व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए एडन मार्करम को टीम का कप्तान बनाया है। वह इससे पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं। वहीं, गेराल्ड कोएत्जी, मार्को जानसन और लुंगी एनगिडी तीसरे टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे.