'राह' कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन, 1 मार्च को होगा रक्तदान शिविर
विधायक बालमुकुंदाचार्य ने किया पोस्टर का विमोचन
जयपुर l व्हाइट बुक यूथ फाउंडेशन की ओर से शुरू किए गए 'राह' कार्यक्रम व 1 मार्च को खासा कोठी में होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने किया।
फाउंडेशन के फाउंडर नितेश शर्मा ने बताया कि 'राह' कार्यक्रम के तहत JEE, NEET, CUET जैसे अनेक कॉम्पिटेटिव एंट्रेंस एग्जाम में स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए करियर काउंसलिंग व पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही यूनिवर्सिटीज की फैकल्टी व विषय विशेषज्ञों द्वारा भी मार्गदर्शन किया जाएगा।
इसके साथ ही 10वीं व 12वीं कक्षाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर मोटिवेशनल सेमिनार व सरकारी स्कूलों में करियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर टीम मेंबर मनदीप सिंह, नवीन मंडेला, रविंद्र भाटी भी मौजूद रहे।