शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का facebook पेज हुआ हैक
शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का फेसबुक पेज हैकर्स के द्वारा हैक कर लिया गया है | हैकर ने रविन्द्र सिंह भाटी के Facebook पेज पर हिंदी फिल्म की क्लिप अपलोड की है | भाटी के समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट और कमेन्ट कर रहे है | उनके पेज को हैक हुए लगभग 2 घंटे से ज्यादा हो चूका है | पेज को रिकवर करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है |