नाटक तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा ने बच्चों को खूब हंसाया और गुदगुदाया
Natak teen tigada kam bigada ne khoob hansaya
रंग राजस्थान में पीयूष मिश्रा, अनूप सोनी, हिमानी शिवपुरी, राजेन्द्र गुप्ता अपने नाटकों और टॉक शोज के साथ करेंगे शिरकत
रंग राजस्थान के दुसरे दिन रंग बचपन के तहत दिशा फाउंडेशन के बच्चों के लिए हुआ हास्य नाटक “ *तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा का मंचन”* नाटक का निर्देशन श्वेता खत्री ने किया और लेखन उज्जवल उपमन ने किया नाटक में मंच पर आकाश , विवेक , शिखा और सुमित थे , नाटक ने छोटे बच्चों को खूब हंसाया खूब गुदगुदाया और साथ ही नाटक ने ये समझाया की हम लोग जिन अंधविश्वासों को मानते है उन्हें हमे नहीं मानना चाहिए और अपनी गलतियों को अंधविश्वासों पर ना टालकर उन्हें स्वीकार करना चाहिए केवल और केवल कर्म पर भरोसा करना चाहिए , जैसे की हम तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा जैसी कहावतों को सच मानकर उनके अनुसार काम करते है वो ना करते हुए अपने कर्म पर विश्वास रखना चाहिए |
फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉक्टर भारति खूंटेटा ने कहा कि बच्चों ने नाटक को अच्छी तरह से समझते हुए खूब आनंद लिया ।
नाटक तीन तिगाङा काम बिगाड़ा का दूसरा मंचन रंग बचपन के तहत प्रेम मंदिर स्कूल के बच्चों के लिए हुआ , वहां भी बच्चों ने जमकर ठहाके लगाए और नाटक के मूल संदेश को मनोरंजन के साथ समझा।
27 फरवरी को रंग बचपन में होगा नाटक “ *लो आ गयी वापस सोने की चिड़िया”* का मंचन होगा जिसका निर्देशन किया है गिरिश कुमार यादव ने और लेखन किया है ललित प्रकाश ने
28 फरवरी को रंग राजस्थान की औपचारिक शुरआत, राजस्थान इंटरनेशनल सेण्टर में उद्घाटन के साथ होगी, जिसमे चंडीगढ़ का नाटक "राम की शक्ति पूजा" होगा, जिसके निर्देशक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक श्री नीरेश कुमार हैं।
29 फरवरी को, महोत्सव में आर आई सी में, नाटक "रश्मिरथी" का मंचन होगा, जिसके निर्देशक हैं जयपुर के अभिषेक मुद्गल।
1 मार्च यह महोत्सव जवाहर कला केंद्र में भी शुरु हो जाएगा, नाटक "करवट", "बागड़ बिल्ला", और "माय वाइफ 8th वचन" का मंचन होगा।
2 मार्च को, नाटक "नौ एग्जिट", "भागी हुई लड़कियां", और पियूष मिश्र का नाटक "गगन दमामा बाज्यो" का मंचन होगा।
3 मार्च को, नाटक "रिहला", "जीना इसी का नाम है", और कथा सुकवि सूर्यमल का मंचन होगा।
महोत्सव में रंगकर्मी सरताज नारायण माथुर पर केंद्रित एक एग्जिबिशन का भी अयोजन किया गया है एवं रंग नवरस रंगमंच चित्र प्रदर्शनी भी राजेश कुमार सोनी जी द्वारा अलंकार आर्ट गैलरी जे के के में लगाई जाएगी ।