मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा सुप्रीमो जयवीर गोदारा ने चूरू लोकसभा से भरी हुंकार, चुनाव लड़ने का ऐलान
मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा सुप्रीमो जयवीर गोदारा ने चूरू लोकसभा से भरी हुंकार, चुनाव लड़ने काऐलान
राजस्थान से अलग प्रदेश (मरुप्रदेश ) बनाने के लिए वर्षो से आंदोलन करने वाले जयवीर गोदारा ने अपने नोहर फार्म में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा और कार्यकर्ताओं की सहमति से किया चुनाव लड़ने का ऐलान
आपको बता दे जयवीर गोदारा इतने दिनों से गैरराजनीतिक संगठन मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा चला रहे थे विधानसभा चुनावों में भी थे चर्चाओं में कांग्रेस सरकार में श्री गंगानगर से जयपुर कूच के लिए ऊँटो की यात्रा भी निकाली थी तभी से गोदारा को लेकर राजनीति कयास लगने शुरू हो गए थे
हाल में जयवीर गोदारा ने अपने नोहर, हनुमानगढ़ फार्म पर एक मीटिंग का आयोजन किया । सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया सर्वसम्मति से गोदारा ने निर्णय लिया कि 2024 लोकसभा चुनाव में चूरू लोकसभा से मैदान में उतर सकते है ।