लियो की एक्ट्रेस को एनिमल की तारीफ करनी पड़ी मंहगी, मजबूरन हटानी पड़ गई पोस्ट- जानें क्या है मामला
साउथ की टॉप एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इन दिनों लोगों के गुस्से का शिकार हो रही हैं. उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लेकर ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया है कि हर कोई उन पर गुस्सा जाहिर कर रहा है. बॉक्स ऑफिस पर एनिमल शानदार कमाई कर रही है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म दर्शकों का दिल हर दिन जीत रही है. लेकिन एनिमल में कुछ ऐसे सीन हैं जिन पर महिला विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं. जिसके चलते तृषा कृष्णन को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.,
दरअसल लियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया एनिमल की तारीफ करते हुए फिल्म को कल्ट बताया है. यह बात कहना तृषा कृष्णन को भारी पड़ गया है. गौरतलब है कि निगेटिव रोल के लिए मशहूर मंसूर अली खान का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो तृषा कृष्णन के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि फिल्म में उनका तृषा के साथ बेडरूम सीन होगा. इस तरह के सीन्स वह कई फिल्मों दे चुके हैं. लेकिन कश्मीर शेड्यूल के दौरान उन्हें तृषा को देखने तक का मौका नहीं मिला. इस वीडियो को देखने के बाद तृषा कृष्णन ने ट्विटर पर जमकर नाराजगी जाहिर की है.
उन्होंने लिखा कि वीडियो में मंसूर अली खान भद्दे तरीके से उनके बारे में बात कर रहे हैं. जो उनके हिसाब से डिश रिस्पेक्टफुल होने के साथ शर्मनाक भी है. जिसकी वो निंदा करती हैं और आग ये एश्योर करेंगी कि उनके साथ फिल्म न करनी पड़े. साथ ही तृषा कृष्णन ने महिलाओं की गरिमा पर अपनी राय दी. ऐसे में एनिमल की तारीफ करने पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं जैसे ही लोगों की आलोचना बढ़ी तो एक्ट्रेस ने एनिमल की तारीफ करने वाले पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया.